CBSE ने जारी की 2019 टॉपर्स की आंसर शीट

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE - Central Board of Secondary Education) की 10वीं और 12वीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से ही शुरू हो चुकी हैं। हालांकि अभी वैकल्पिक व अतिरिक्त विषयों की परीक्षाएं चल रही हैं। मुख्य विषयों की परीक्षाएं जल्द शुरू होने वाली हैं। इस बीच सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों के मुख्य विषयों की उत्तर पुस्तिकाएं जारी की हैं। ये 2019 के विभिन्न विषयों के टॉपर्स की उत्तर पुस्तिकाएं हैं।

 
इन्हें देखकर आप समझ सकते हैं कि परीक्षा में किस तरह उत्तर लिखा जाए, जिससे बेहतर अंक प्राप्त किए जा सकते हैं। सीबीएसई द्वारा वेबसाइट पर अपलोड की गई इन उत्तर पुस्तिकाओं की लिंक हम आपको इस खबर में भी दे रहे हैं। दोनों कक्षाओं के प्रमुख विषयों की आदर्श उत्तर पुस्तिकाओं (Model Answer Sheets) के लिंक्स आगे दिए जा रहे हैं।

2019 सीबीएसई बोर्ड  कक्षा 10 टॉपर्स की उत्तर पुस्तिकाएं-

2019 सीबीएसई बोर्ड  कक्षा 12 टॉपर्स की उत्तर पुस्तिकाएं-

इन बातों का भी रखें ध्यान
विद्यार्थी परीक्षा से एक दिन पहले संबंधित विषय के पाठों और परीक्षा में संभावित प्रश्नों के उत्तर अच्छे से पढ़ लें। किसी भी विषम परिस्थिति से बचने के लिए विद्यार्थी परीक्षा केंद्र पर 45 मिनट पहले पहुंचे। घर से निकलते समय विद्यार्थी अपने प्रवेश पत्र और स्टेशनरी की जांच करें और पानी की बोतल भी साथ लेकर चलें।
परीक्षा के दौरान स्वयं को शांत रखें। परीक्षार्थी को प्रश्नपत्र दिए गए 15 मिनट में ही पढ़ने का प्रयास करना चाहिए। प्रश्नपत्र हल करते समय प्रश्न क्रमांक को उत्तर के अनुसार ठीक लिखें और गलतियां करने से बचें। प्रश्न के अनुरूप ही उत्तर लिखें। लिखावट साफ और स्पष्ट होनी चाहिए।

Post a Comment

0 Comments