जरा सोचिए, यदि आपको Call Receive करने से पहले ही पता चल जाए कि आपको कोई Phone क्यों कर रहा है? अभी तक यह मुमकिन नहीं था लेकिन अब ऐसा हो सकता है। Truecaller ने एक ऐसा Feature पेश किया है जो पहले ही बता देगा कि Friends आपको क्यों Call कर रहा है।
Truecaller ने अपने "Caller ID" फंक्शन को अपडेट किया है और उसमें "Call Reason" फीचर को जोड़ा है। नए फीचर के साथ यूजर्स अपनी कॉल के साथ उसकी वजह भी सेट कर सकते हैं। इससे कॉल रिसीव करने वाले को पहले ही पता चल जाएगा कि कोई उसे किस कारण से फोन कर रहा है।
आसान शब्दों में कहें तो जैसे ही कोई कॉल करेगा तो Display में कॉलर के नाम के नीचे कॉल करने की वजह भी टेक्स्ट के तौर पर लिखी आएगी, हालांकि यह तभी संभव है जब कॉल करने वाला कॉल करने की वजह के बारे में बताना चाहे।
टूकॉलर ने अपने मैसेजिंग एक्सपीरियंस को भी अपग्रेड किया है। एसएमएस ट्रांसलेशन फीचर और शेड्यूल्ड एसएमएस को इसमें जोड़ा गया है। यह फीचर हर यूजर के लिए उपलब्ध होंगे। एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ये फीचर आने शुरू हो गए हैं।
आईओएस यूजर्स को इसका फायदा अगले साल से नोटिफिकेशन के तौर पर मिल सकेगा। ट्रूकॉलर का यह फीचर काफी हद तक गूगल वेरिफाइड कॉल की तरह है, हालांकि इसकी फिलहाल टेस्टिंग हो रही है, लेकिन एप के आने के बाद ट्रूकॉलर की मुसीबत बढ़ जाएगी, क्योंकि गूगल का एप डिफॉल्ट रूप से फोन में मिलेगा।
ट्रूकॉलर का कहना है साल 2020 में यह सबसे ज्यादा अनुरोध किया जाने वाला फीचर है। लोगों की मांग को देखते हुए इस फीचर को जारी किया गया है। ऐसे में यदि कोई चाहता है कि वह जिसे फोन कर रहा है उसे फोन करने की वजह का पहले ही पता चल जाए तो उसे फोन करने से पहले एक टेक्स्ट मैसेज लिखना होगा।
0 Comments
Share your View Here
Emoji