अगर आप Youtube पर Music सुनना पसंद करते है और यूट्यूब पर आप उस का Music VIdeo नहीं देखना चाहते | आप सिर्फ चाहते है की बैकग्राउंड में म्यूजिक प्ले होता रहे और आप अपना काम करते रहे तो अब यह पॉसिबल है, क्यूंकि यूट्यूब आपको यह सुविधा सिर्फ premium Plan जो की 129 Rs. महीने का है में देता है
कई बार किसी काम की वजह से हमें वीडियो देखने का समय नहीं होता। वैसे तो अधिकतर म्यूजिक किसी Music Streaming App पर मिल जाते हैं लेकिन बार कुछ ऐसे content होते हैं जो सिर्फ youtube पर ही होते हैं। वीडियो ना देखने का समय नहीं होने के कारण हम चाहते हैं कि Phone mein background में यूट्यूब चलता रहे , लेकिन इसका तरीका कई लोगों को नहीं पता है। Background में Youtube video देखने के लिए आज हम आपको जो ट्रिक बताएंगे, जिसकी जरिए आप बिना Premium Subscription लिए बैकग्राउंड में वीडियो प्ले कर पाएंगे।
How to Play youtube Video in Background in Android Phone
एंड्रॉयड फोन के लिए टिप्स
सबसे पहले अपने फोन में मौजूद गूगल क्रोम ब्राउजर में जाकर youtube.com टाइप करें। इसके बाद पेज लोड होने के बाद राइट साइड में दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक करके ( Desktop Site )डेस्कटॉप साइट के विकल्प पर क्लिक करें। अब जो भी वीडियो देखना चाहते हैं उसे प्ले करें और जब वीडियो प्ले होने लगे तो हम बटन दबाकर होम स्क्रीन पर आ जाएं। अब नोटिफिकेशन पैनल पर नीचे की ओर खींचें। यहां आपको उस वीडियो को प्ले करने का विकल्प दिखेगा जिसे आपने पहले प्ले किया था। अब सिर्फ प्ले बटन पर टैप कर दें। बस बैकग्राउंडड में वीडियो प्ले होने शुरू हो जाएगा।
IOS डिवाइस के लिए टिप्स
आईओएस डिवाइस के बैकग्राउंड में भी यूट्यूब प्ले का करने का ट्रिक एंड्रॉयड जैसा ही है। सबसे पहले आईफोन के सफारी ब्राउजर में जाएं। इसके बाद youtube.com टाइप करें और लेफ्ट कॉर्नर में ऊपर को दिख रहे aA पर क्लिक करें। अब रिक्वेस्ट डेस्कटॉप वेबसाइट पर क्लिक करें और मनचाहे वीडियो को प्ले करें। अब होम स्क्रीन पर आ जाएं और फिर कंट्रोल पैनल में जाकर वीडियो को प्ले कर लें। ट्रिक को समझने के लिए स्क्रीनशॉट को ध्यान से देखें।
Also read Google Searching Tricks -गूगल सर्चिंग की नई ट्रिक्स
0 Comments
Share your View Here
Emoji