Best Smartphones under 10000

 Best Smart Phones under 10000: अगर आप भी लेना चाहते है एक नया phone और आप खर्च करना चाहते है सिर्फ 10000  तो आपको कई Mobile मिल जाएंगे। हमने आपकी सुविधा के लिए 10 हजार से कम में मिलने वाले Best Smartphones List तैयार की है।



Best phones under 10000: अगर आप भी अपने किसी दोस्त या परिवार के सदस्य को उपहार देने के लिए नया Smartphone तलाश रहे है और ऐसे में अगर आपके पास बजट ज्यादा नहीं है तो हम आपको आज 10,000 रुपये से कम  में मिलने वाले Best smartphones के बारे में जानकारी देंगे।

हमने आपकी सुविधा के लिए इस Price segment में कुछ बेहतरीन specifications के साथ आने वाले Mobiles की एक लिस्ट तैयार की है। इस प्राइस रेंज में आपको Oppo के सब-ब्रांड Realme के अलावा Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi और Poco ब्रांड के स्मार्टफोन्स मिलेंगे। आइए जानते हैं इन Smartphones के बारे में।

Realme C15 Price in India

Realme c 15 के 3 GB RAM और 32 GB Storage वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये तो वहीं, इस फोन के 4 GB RAM और 64 GB Storage वेरिएंट का दाम 10,999 रुपये है। इस Realme Phone में 6.5 इंच HD+ डिस्प्ले है।

Speed और Multitasking के लिए Mediatek Helio G35 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। फोन में 6000 mah की बैटरी जान फूंकने का काम करती है और यह 18 W Fast charging सपोर्ट करती है। फोन में Quad rear camera सेटअप है (13MP+8MP+2MP+2MP) तो वहीं सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।

Best Phones under 10000: Redmi 9 Prime Price in India

रेडमी 9 प्राइम के 4 GB रैम और 64 GB Storage वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये तो वहीं इस फोन के 4 GB रैम और 128 GB Storage वेरिएंट का दाम 10,999 रुपये है।

इस कीमत में यह एक अच्छा दिखने वाला स्मार्टफोन है जो बेहतरीन स्पेसिफिकेशन से लैस है। Redmi 9 Prime में HD++ रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.35 इंच का Display मिलता है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो जी80 Processor है।

फोन में 5,020 mAh की बैटरी दी गई है। फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं, 13 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का Camera सेंसर दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन के पिछले हिस्से में कैपेसिटिव फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

Poco C3 Price in India

पोको सी3 के 3 GB रैम और 32 GB Storage वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये है। वहीं, इस फोन के 4 GB रैम और 64 GB Storage वेरिएंट का दाम 8,999 रुपये है। फोन में 6.53 इंच HD++ Display है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो जी35 चिपसेट है। फोन में 5,000 mAh की बैटरी जान फूंकने के लिए दी गई है। Poco C3 में ट्रिपल Camera सेटअप है, 13MP प्राइमरी सेंसर, 2MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर है।

Realme Narzo 20A Price in India

रियलमी नार्जो 20ए के 3 GB रैम और 32 GB Storage वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये है। वहीं, इस फोन के 4 GB रैम और 64 GB Storage वेरिएंट का दाम 9,499 रुपये है। इस Realme Mobile फोन में 6.5 इंच मिनी ड्रॉप स्क्रीन दी गई है।

फोन में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी Camera दिया गया है। रियलमी फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 Processor है। फोन के बैक पैनल पर 12MP का ट्रिपल Camera सेटअप शामिल है। 5,000 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है।

Best Mobiles under 10000: Realme C3 Price in India

भले ही इस रियलमी फोन को कुछ महीने पहले लॉन्च किया गया था लेकिन अब भी ये एक अच्छा फोन है। बता दें की रियलमी सी3 के 3 GB रैम और 32 GB Storage वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है। फोन के 4 GB रैम और 64 GB Storage वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है।

फोन में मीडियाटेक हीलियो जी70 Processor का इस्तेमाल हुआ है। Realme C3 में 6.53 इंच HD++ Display दिया गया है। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, डिवाइस में पीछे की तरफ 12 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी Camera सेंसर दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments